Rohit Sharma can replace Virat Kohli as Team India captain says Aakash Chopra | वनइंडिया हिंदी

2020-07-01 308

Aakash Chopra said Virat Kohli's performances are unlikely to get affected regardless of whether he is captain or not and that Rohit Sharma is a readymade option for the team if it begins to start looking for a new direction. Aakash Chopra said India should have no problems persisting with Virat Kohli as captain for the next 12 months but the Asian giants may think of 'change in leadership' if they fail to win even 1 of the 2 upcoming T20 World Cups.

अगर आप इस समय एक वोटिंग करा लें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली में कौन बेहतर कप्तान हैं? तो रोहित शर्मा के पक्ष में ज्यादा वोट आएंगे.ऐसा इसलिए क्योंकि रोहित शर्मा का कप्तानी रिकॉर्ड शानदार है. उन्हपने चार आईपीएल खिताब जीते हैं और निदाहस ट्रॉफी के साथ एशिया कप भी टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में जितवाए हैं. वहीँ, विराट कोहली के खाते में सिर्फ एक बड़ा अचीवमेन्ट है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जाकर भारतीय को टेस्ट सीरीज में जीत दिलाई. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को दी जा सकती है. अगर आने वाले समय में कोहली भारत को एक भी विश्वकप खिताब नहीं जीता पाते हैं तो. अगले तीन सालों में तीन विश्वकप खेले जाने हैं. और यहां पर कोशिश होगी कि कम से कम एक तो विश्वकप भारत जीत ही लें.

#RohitSharma #ViratKohli #TeamIndia